2012-01-13 15:57:55

पुलिसकर्मियों और सुरक्षा अधिकारियों के लिए संत पापा का सम्बोधन


वाटिकन सिटी 13 जनवरी 2012 सेदोक वीआर वर्ल्ड संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने संत पेत्रुस बासिलिका परिसर तथा वाटिकन में सुरक्षा उपलब्ध करानेवाले पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में 13 जनवरी को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में वर्ष 2012 को मरिया, ईश्वर की माँ के हाथों सिपुर्द करते हुए यह कामना की कि सबलोग परस्पर सम्मान और सामान्य हित की भावना में जीवन जीयें। संत पापा ने यह भी आशा व्यक्त किया कि ईश्वर के नाम में हिंसा के कोई भी कृत्य नहीं किये जायें जो कि न्याय और शांति के सर्वोच्च गारंटर हैं।

संत पापा ने पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के सहयोग और काम के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि वे अनमोल और संवेदनशील कार्य़ सम्पन्न करते हैं। जनता के लिए सुव्यवस्था बनाये रखने एवं बासिलिका का दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष आनेवाले लाखों पर्य़टकों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वे विशिष्ट योगदान देते हैं।

संत पापा ने पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को प्रोत्साहन दिया कि वे न्याय के यथार्थ प्रसारक और शांति के सच्चे निर्माता बनें। उन्होंने पुलिसकर्मियों तथा अपने सहयोगियों के लिए शांति की रानी, ईश्वर की माँ माता मरिया के संरक्षण की कामना की जो ईश प्रजा की सेवा हेतु उनके साथ काम करते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.