2012-01-11 12:12:08

वाशिंगटनः धर्मबहनों पर अध्ययन समाप्त, वाटिकन द्वारा रिपोर्ट का अवलोकन


वाशिंगटन, 11 जनवरी सन् 2012(सी.एन.एस.): वाटिकन के अनुरोध पर अमरीका के धर्मसंघों पर किया गया तीन वर्षीय अध्ययन समाप्त हो गया है तथा इस अध्ययन पर अन्तिम व्यापक रिपोर्ट रोम प्रेषित कर दी गई है।

वाटिकन द्वारा इस अध्ययन के लिये नियुक्त मदर मेरी क्लेयर मिलेया तथा परमधर्मपीठीय भेंटकर्त्ता द्वारा रिपोर्ट का कोई विवरण प्रकाशित नहीं किया गया है।

मंगलवार, 10 जनवरी को पत्रकारों के समक्ष वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस बात की पुष्टि की कि अमरीका के महिला धर्मसंघों पर किये गये तीन वर्षीय अध्ययन की व्यापक रिपोर्ट वाटिकन पहुँच चुकी है और अब वाटिकन इसका अवलोकन कर रही है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि इस रिपोर्ट पर टीका करना जल्दबाज़ी होगी इसलिये वाटिकन के विशेषज्ञों द्वारा इसके अवलोकन, विश्लेषण एवं मूल्यांकन के बाद ही आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा।

अमरीका के हामदेन स्थित प्रेरितिक भेंटकर्त्ता कार्यालय ने 9 जनवरी को प्रकाशित किया था कि अमरीका में उपस्थित लगभग 400 काथलिक धर्मबहनों के धर्मसंघों पर अध्ययन किया गया था।

ग़ौरतलब है कि उक्त अध्ययन सन् 2008 में समर्पित जीवन सम्बन्धी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के ततकालीन अध्यक्ष कार्डिनल फ्रैंक रोड के आदेश पर आरम्भ किया गया था। इसका उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कार्डिनल महोदय ने कहा था कि सन् 1960 के बाद से समर्पित जीवन हेतु महिला धर्मसंघों में बुलाहटों की कमी को दृष्टिगत रख अध्ययन आरम्भ किया गया था। इसका उद्देश्य अमरीका के महिला धर्मसंघों में जीवन की गुणवत्ता का पता लगाना भी था।









All the contents on this site are copyrighted ©.