2012-01-06 13:12:59

वाटिकन सिटीः सन्त पापा द्वारा घोषित 22 नये कार्डिनलों में केरल के महाधर्माध्यक्ष मार जॉर्ज आलेनचेरी भी शामिल


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, शुक्रवार छः जनवरी को प्रभु प्रकाश महापर्व के दिन, घोषित किया कि आगामी 18 फरवरी को वे कार्डिनल मण्डल 22 नये कार्डिनलों को संयुक्त करेंगे। देवदूत प्रार्थना से पूर्व उन्होंने इन 22 नये कीर्डिनलों के नाम घोषित किये। इनमें केरल के सिरो मलाबार महाधर्माध्यक्ष मार जॉर्ज आलेनचेरी भी शामिल हैं।

नये कार्डिनलों के नाम घोषित करते हुए सन्त पापा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कलीसिया के कार्डिनलों का कार्य "कलीसियाई एकता और सहभागिता के आधार एवं स्रोत रूप में, सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी के मिशन में सहयोग करना है।"

22 नये कार्डिनलों में 18 अस्सी वर्ष की आयु से कम हैं जो भावी सन्त पापा के चुनाव में मतदान के योग्य होंगे।

नये कार्डिनलों की सूची में भारत से महाधर्माध्यक्ष मार जॉर्ज आलेनचेरी भी शामिल हैं। महाधर्माध्यक्ष मार जॉर्ज आलेनचेरी का जन्म केरल के चेंगनाचेरी महाधर्मप्रान्त में 19 अप्रैल सन् 1945 ई. को हुआ था। 18 दिसम्बर सन् 1972 को आप पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे तथा जब 11 नवम्बर सन् 1996 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने थूकालाये धर्मप्रान्त की रचना की थी तब आप इसके पहले धर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। फरवरी दो, सन् 1997 को चेंगनाचेरी में आपका धर्माध्यक्षीय अभिषेक सम्पन्न हुआ था। इस समय नव नियुक्त कार्डिनल मार जॉर्ज आलेनचेरी केरल तथा सम्पूर्ण विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन यापन कर रहे लगभग 40 लाख सिरो मलाबार काथलिकों के धर्माधिपति हैं।












All the contents on this site are copyrighted ©.