2012-01-05 11:39:18

लाहौरः लोगों ने शहीद गवर्नर को याद किया


लाहौर, 05 जनवरी सन् 2012 (ऊका समाचार): लाहौर में, बुधवार, चार जनवरी को लगभग 300 विद्यर्थियों, वकीलों एवं मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओं ने शहर के लिबर्टी चौक में मोमबत्तियाँ जलाकर विगत वर्ष मारे गये पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर को भाव भीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।

विगत वर्ष चार जनवरी को, राजधानी इस्लामाबाद में, राज्यपाल तासीर की हत्या उनके ही एक सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर कर दी थी। राज्यपाल तासीर मानवाधिकारों के समर्थक थे तथा कई अवसरों पर उन्होंने पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून में बदलाव की मांग की थी। ईश निन्दा के आरोप में गिरफ्तार ख्रीस्तीय महिला आसिया बीवी को प्राणदण्ड न देने का भी उन्होंने अनुरेध किया था।

इस बीच, बुधवार को ही पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की न्याय एवं शांति समिति, ऑल पाकिस्तान माईनोरिटी आलाएन्स तथा सेन्टर फॉर ह्यूमन राईट्स एडूकेशन ने मिलकर शांति प्रदर्शन का आयोजन किया। उन्होंने देश के ईश निन्दा कानून को रद्द किये जाने की मांग की और साथ ही पूर्व राज्यपाल सलमान तासीर के बेटे की तुरन्त एवं सुरक्षित रिहाई की मांग की। सलमान तासीर के बेटे को विगत माह के आरम्भ में अगुआ कर लिया गया था।

हत्या के शिकार हुए राज्यपाल तासीर की विशाल तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती जलाते हुए उनके अन्य बच्चों ने न्याय के पक्ष में अपने पिता के मिशन को जारी रखने का प्रण किया। प्रदर्शनकारियों ने सलमान तासीर के परिवार को समर्तन देने का आश्वासन दिया तथा पाकिस्तान सरकार से हत्यारे को न्यायोचित दण्ड देने की मांग की।

इस बीच, लाहौर के अन्य भागों में लगभग 1000 रूढ़िवादी मुसलमान चरमपंथियों ने भी जुलूस निकाले तथा हत्यारे कादरी का पक्ष लिया। उन्होंने आसिया बीवी को तुरन्त प्राण दण्ड देने की भी मांग की और कहा कि इस्लामिक आदेशों के अनुसार सलमान तासीर की हत्या उचित थी। उन्होंने कादरी द्वारा हत्या के लिये प्रयुक्त बन्दूक को भी पवित्र वस्तु बताया।








All the contents on this site are copyrighted ©.