2012-01-05 11:42:01

मनीलाः फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने 1000 बाढ़ पीड़ितों के लिये आवास योजना का किया ऐलान


मनीला, 05 जनवरी सन् 2012 (सेदोक): फिलिपन्स के काथलिक धर्माध्यक्षों ने चार जनवरी को घोषित किया कि वे मिनदनाओं प्रान्त में, हाल के प्राकृतिक संकट की चपेट में आये बेघर लोगों के लिये, आवासों के निर्माण हेतु अनुदान एकत्र करेंगे।

काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के वकतव्य में कहा गया कि बाढ़ पीड़ित कागायान दे ओरो में 1000 अस्थायी एवं 400 स्थायी मकानों के निर्माण के लिये, इलीगान में 400 तथा दामाग्वेटे में 200 पारगामी शरण स्थलों के निर्माण के लिये चंदा एकत्र किया जायेगा।

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के फादर एडविन गारीग्वेज़ ने बताया कि सम्मेलन, अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन "कारितास" से, 16 लाख अमरीकी डॉलरों का निवेदन करेगा। उन्होंने कहा कि इस राशि को कारितास का अनुमोदन मिल जाने के बाद फरवरी माह में बाढ़ पीड़ितों के लिये आवासों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.