2012-01-03 12:26:08

न्यू यॉर्कः मस्जिद एवं हिन्दू आराधना स्थलों सहित अन्य स्थानों पर पेट्रोल बमों से हमले


न्यू यॉर्क, 03 जनवरी, सन् 2012 (रायटर): न्यू यॉर्क की पुलिस, रविवार शाम, एक मस्जिद एवं हिन्दू आराधना स्थलों सहित चार स्थानों पर मोलोटोव पेट्रोल बमों से किये हमलों की छान बीन कर रही है।

अमरीका के न्यूयार्क शहर के क्वीन्स क्षेत्र में एक मस्जिद तथा दो हिन्दू मन्दिरों सहित चार अलग अलग स्थलों पर पेट्रोल बम से हमले किए गए। हमलों में किसी के घायल होने की ख़बर नहीं मिली है।

क्वीन्स में अधिकांश एशियाई, अफ्रीकी तथा लातीनी अमरीकी मूल के लोग रहते हैं इसलिये पुलिस ने यह आशंका व्यक्त की है कि हमलों का आधार नस्लगत घृणा हो सकता है।

पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है।

क्वीन्स में शिया मुसलमानों की बड़ी मस्जिद तथा यहाँ के अल ख़ुई इस्लामिक न्यास के मौलाना अल सेहलानी ने मिडिया को बताया कि रविवार देर रात के न्यास भवन के मुख्य द्वार पर कुछ अज्ञात लोगों ने बोतलें फेंकी जिसके बाद दरवाज़े में आग लग गई और भवन को नुक़सान पहुंचा। उस समय रात की नमाज़ के बाद लगभग 80 व्यक्ति न्यास भवन में मौजूद थे।

क्वीन्स में, रविवार रात साढ़े दस बजे, दूसरा हमला, एक हिन्दू मन्दिर पर किया गया। हमले में मन्दिर का प्रवेश द्वार क्षतिग्रस्त हो गया तथा इससे लगे घरों को भी नुकसान पहुँचा।

न्यूयार्क के हसन मुजतबा के अनुसार हिंदू आराधना स्थल के रूप में प्रयोग किए जाने वाले एक और आवास पर भी हमला किया गया।

न्यूयार्क के नगराध्यक्ष माइकल ब्लूमबर्ग ने इन हमलों की निंदा की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.