2012-01-02 11:39:48

हवानाः क्यूबा की काथलिक कलीसिया ने बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का किया ऐलान


हवाना, 2 जनवरी सन् 2011 (ए.पी.): क्यूबा की काथलिक कलीसिया ने रविवार को देश में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा की घोषणा की।

मार्च माह में मेक्सिको की प्रेरितिक यात्रा के बाद सन्त पापा क्यूबा की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। कलीसिया के वकतव्य में कहा गया कि मेक्सिको में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें 26 से 28 मार्च तक क्यूबा की यात्रा करेंगे।

क्यूबा में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यह पहली यात्रा होगी। इससे पूर्व सन् 1998 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा की थी।

कलीसिया द्वारा प्रकाशित वकतव्य के अनुसार 26 मार्च को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें क्यूबा के, दूसरे सबसे बड़े शहर, सान्तियागो पहुँचेंगे जहाँ क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो उनका स्वागत करेंगे। 27 मार्च को सन्त पापा क्यूबा की संरक्षिका, "कारीदाद देल कोब्रे की कुँवारी", मरियम तीर्थ की भेंट करेंगे।

28 मार्च को सन्त पापा राजधानी हवाना के जायेंगे जहाँ वे काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों से मुलाकत करेंगे। इसी दिन सन्त पापा के साथ राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो की औपचारिक मुलाकात भी तय है। सन्त पापा पूर्व राष्ट्रपति फीदेल कास्त्रो से मुलाकात करेंगे अथवा नहीं इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। पाँच वर्ष पूर्व स्वास्थ्य के बिगड़ने के कारण फीदेल कास्त्रो सेवानिवृत हो गये थे तथा देश की बागडोर उन्होंने अपने भाई राऊल कास्त्रो के हाथों में दे दी थी।

28 मार्च को ही हवाना के क्रान्ति चौक में सन्त पापा क्यूबा के विश्वासियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। इस समारोह के बाद वे रोम वापस लौटेंगे।

क्यूबा में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा का उद्देश्य देश में काथलिक कलीसिया के कार्यों को समर्थन देना है। काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति कार्डिनल ओरतेगा की मध्यस्थता से ही हाल में क्यूबा की सरकार ने लगभग तीन हज़ार राजनैतिक कैदियों को रिहा कर दिया है। सन् 2011 में क्यूबा की कलीसिया, कारिदाद देल कोब्रे में, मरियम दर्शन की 400 वीं वर्षगाँठ भी मना रही है।










All the contents on this site are copyrighted ©.