2011-12-30 12:22:56

काठमाण्डूः अछूत दलित की हत्या के विरोध में कई प्रदर्शन



काठमाण्डू, 30 दिसम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): नेपाल की राजधानी काठमाण्डू तथा देस के अन्य क्षेत्रों में भी इन दिनों दलितों ने विरोध प्रदर्शन कर एक अछूत दलित की हत्या का विरोध किया।

दस दिसम्बर को, ऊँची जाति के हिन्दुओं ने पश्चिमी नेपाल स्थित कालीकोट में 31 वर्षीय मनबीर सुनार की पीट पीट कर हत्या कर दी थी किन्तु पुलिस ने हत्या की सूचना केवल 25 दिसम्बर को प्रकाशित की।

दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल की सत्तारूढ़ माओवादी सरकार मनबीर सुनार के परिवार को मुआवज़ा दे, अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायोचित दण्ड प्रदान करे, सुनार को पहला अछूत शहीद घोषित करे तथा उसके तीन बच्चों को शिक्षा और नौकरी का आश्वासन दे।

विरोध प्रदर्शनों को शान्त करने के लिये सरकार ने ऐलान किया है कि वह सुनार के परिजनों को क्षतिपूर्ति रूप में 13,000 अमरीकी डॉलरों के अनुपात में पैसा देगी।

2006 से नेपाल में माओवादी सरकार सत्ता में है जिसने नेपाल को एक धर्मनिरर्पेक्ष राष्ट्र घोषित कर जाति पर आधारित भेदभाव पर प्रतिबन्ध लगा दिया है किन्तु इसके बावजूद कई ज़िलों में दलितों को अछूत माना जाता तथा उनके साथ भेदभाव किया जाता है।

मनबीर सुनार की उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी बीवी एवं बच्चों के लिये गर्म कपड़े खरीदने गया था। ऊँची जाति के हिन्दु द्वारा संचालित एक मोटेल के सामने रुककर उसने एक जलते स्टोव से सिगरेट जलाने की कोशिश की थी। बस इसी बात पर हिन्दुओं का रोष भड़क उठा तथा उन्होंने सुनार को पीट पीट कर मार डाला।









All the contents on this site are copyrighted ©.