2011-12-29 11:52:45

ईराकः किरकूक में आगामी वर्ष क्रिसमस सार्वजनिक अवकाश का दिन होगा


ईराक, किरकूक, 29 दिसम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): ईराक में किरकूक के नगराध्यक्ष नज़ीम अल दीन ऊमर करीम ने कहा है कि आगामी वर्ष से सम्पूर्ण किरकूक नगर में क्रिसमस महापर्व का दिन सार्वजनिक अवकाश का दिन होगा।

किरकूक के खलदेयई काथलिक महागिरजाघर में क्रिसमस महापर्व के दिन ख्रीस्तयाग के बाद महाधर्माध्यक्ष लूईस साको तथा उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए उन्होंने यह घोषणा की।

उन्होंने यह भी कहा कि वे ईराक सरकार से आग्रह करेंगे कि वह क्रिसमस को सम्पूर्ण देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करे।

किरकूक नगर प्रायः ख्रीस्तीयों के विरुद्ध इस्लामी चरमपंथी गुटों की हिंसा का मंच बना है। हिंसा के भय से किरकूक सहित ईराक के अनेक गिरजाघरों में क्रिसमस की मध्यरात्रि ख्रीस्तयागों एवं प्रार्थना समारोहों को रद्द कर दिया गया था।

मैत्री एवं सहअस्तित्व इच्छा को अभिव्यक्त करने के लिये क्रिसमस के दिन नागर, सैन्य एवं पुलिस के अनेक वरिष्ठ अधिकारी ख्रीस्तयाग में शामिल हुए थे। इस अवसर पर किरकूक के नगराध्यक्ष ने, "शान्ति के राजकुमार", प्रभु येसु ख्रीस्त के मिशन की प्रशंसा की तथा उन सब ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से ईराक लौटने का निवेदन किया जो विगत वर्षों में ईराक का पलायन कर चुके हैं।

प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा के भय से ईराक के छः लाख से अधिक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी देश छोड़कर अन्यत्र चले गये हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.