2011-12-28 12:49:11

हवानाः सदभावना के संकेत स्वरूप, क्यूबा 2,900 कैदियों को करेगा रिहा


हवाना, 28 दिसम्बर सन् 2011 (बी.बी.सी.): करीबियाई देश क्यूबा ने, सदभावना का प्रदर्शन 2,900 कैदियों को रिहा कर दिया है।

क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो ने 26 दिसम्बर को घोषित किया था कि क़ैदियों के रिश्तेदारों तथा क्यूबा के काथलिक धर्माध्यक्षों की अपील के प्रत्युत्तर में सरकार ने यह निर्णय लिया जिनमें 25 देशों के 86 विदेशी क़ैदी तथा अनेक राजनैतिक विरोधी भी शामिल हैं।

क्यूबा की काथलिक कलीसिया राजनैतिक कारणों से गिरफ्तार हुए कैदियों की रिहाई की मांग करती रही है तथा विगत वर्ष से उसने अपने इस अभियान को और सघन कर दिया था।

इससे पूर्व राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने यह भी घोषित किया था कि मार्च माह में जब सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें क्यूबा की यात्रा करेंगे तब पूर्ण सम्मान एवं सत्कार के साथ काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु का देश में स्वागत किया जायेगा।

18 दिसम्बर को राउल कास्त्रो ने परमधर्मपीठ के एक प्रतिनिधिमण्डल से कहा था कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रेरितिक यात्रा का स्वागत किया जायेगा।

मार्च माह के लिये निर्धारित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की क्यूबा यात्रा क्यूबा में कलीसिया के परमाध्यक्ष की दूसरी यात्रा होगी। इससे पूर्व सन् 1998 में धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय क्यूबा की यात्रा कर चुके हैं।

क्यूबा सरकार द्वारा क़ैदियों की रिहाई पर देश के मानवाधिकार संगठनों ने सन्तोष व्यक्त किया है किन्तु कहा है कि यह पर्याप्त नहीं है। बताया जाता है कि क्यूबा के जेलों में 70,000 से 80,000 तक व्यक्ति न्यायिक प्रक्रिया का इन्तज़ार कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.