2011-12-26 13:29:24

वाटिकन सिटीः नाईजिरिया में शान्ति की अपील


वाटिकन सिटी, 26 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक):
रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में, सोमवार को देवदूत प्रार्थना के सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हिंसा से पीड़ित नाईजिरिया के लिये अपील जारी की, उन्होंने कहा, "ख्रीस्तजयन्ती महापर्व हमें ईश्वर से प्रार्थना हेतु प्रेरित करता है ताकि ईश्वर हिंसा फैलाने वालों के हाथों को रोकें जो मृत्यु को प्रश्रय देते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि विश्व में सर्वत्र शांति और न्याय स्थापित हो। किन्तु हमारी धरती पर निर्दोष लोगों का रक्त बहना बन्द नहीं हो रहा है। गहन दुख के साथ मैंने नाईजिरिया में ख्रीस्त जयन्ती के दिन हुए घातक हमलों का समाचार सुना। इन हमलों ने कई परिवारों को शोकाकुल कर दिया है। नाईजिरिया के ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति मैं हार्दिक सहानुभूति व्यक्त करता तथा उन सब कोके प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ जो इस निरर्थक हिंसा के शिकार हुए हैं। इन हमलों में मौत के शिकार हुए तथा घायल हुए लोगों के लिये मैं सभी से प्रार्थना का निवेदन करता हूँ। मैं अपील करता हूँ कि नाईजिरियाई समाज वार्ताओं द्वारा सुरक्षा एवं शान्ति का वातावरण निर्मित करे। दुख के इस क्षण में मैं इस बात को दृढ़तापूर्वक दुहराना चाहता हूँ कि हिंसा केवल दुख उत्पन्न करती है, हिंसा का मार्ग केवल विनाश और मृत्यु तक ले जाता है। सम्मान, पुनर्मिलन और प्रेम ही शान्ति प्राप्त करने का एकमात्र मार्ग है।"










All the contents on this site are copyrighted ©.