2011-12-26 11:17:36

वाटिकन सिटीः क्रिसमस के दिन नाईजिरिया में हुए धमाकों की वाटिकन ने की निन्दा


वाटिकन सिटी, 26 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन ने, क्रिसमस के दिन, नाईजिरिया के में, ख्रीस्तीयों के विरुद्ध किये गये बम धमाके की कड़ी निन्दा की है।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने, रविवार को जारी एक वकतव्य में, उक्त धमाकों को अन्धी और निरर्थक हिंसा कहा। उन्होंने कहा, "हम, पीड़ा के इस क्षण में नाईजिरिया की कलीसिया तथा नाईजिरिया के लोगों के साथ हैं जिन्हें आनन्द और शांति के महापर्व, ख्रीस्तजयन्ती, पर आतंकवाद और हिंसा का सामना करना पड़ा।" उन्होंने उक्त आक्रमणों को "अन्धी और निरर्थक हिंसा का प्रदर्शन निरूपित किया जो मानव जीवन का सम्मान नहीं करती तथा समाज में घृणा एवं अस्त व्यस्तता को प्रश्रय देती है।"

फादर लोमबारदी ने आशा व्यक्त की कि "यह व्यर्थ की हिंसा शांतिपूर्ण ढंग से जीवन यापन करनेवाले तथा समाज में मैत्री एवं वार्ता को प्रोत्साहन देनेवाले नाईजिरियाई लोगों को कमज़ोर न पड़ने दे।"

रविवार को क्रिसमस महापर्व के दिन नाईजिरिया की राजधानी आबूजा के निकटवर्ती मदल्ला स्थित सेंट तेरेज़ा को समर्पित गिरजाघर में किये गये बम विस्फोट में लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। विस्फोट उस समय हुआ जब श्रद्धालु क्रिसमस की प्रार्थना सभाओं के लिये एकत्र हुए थे।

आबूजा के निकट अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के हमले किये गये जहाँ से चार अन्य लोगों के मरने की ख़बर मिली है। आबूजा के तुरन्त बाद जोस शहर में भी एक बम विस्फोट हुआ जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है। इनके अतिरिक्त, उत्तरी नाइजीरिया के योब प्रांत में एक गिरजाघर को लक्ष्यकर तीन धमाके हुए। दो धमाके दमातुरु शहर में हुए जबकि तीसरा धमाका गडका में हुआ। सेना और पुलिस ने इन धमाकों की पुष्टि की है।

हमले इस्लामी चरमपंथी गुट "बोको हरम" ने किये, इस दल ने धमाकों की ज़िम्मेदारी भी ली है। ग़ौरतलब है कि नाइजीरिया का योब प्रांत सुरक्षाबलों और "बोको हरम" इस्लामी चरमपंथियों के बीच चल रहे संघर्ष का प्रमुख केंद्र बना हुआ है।











All the contents on this site are copyrighted ©.