2011-12-24 10:46:29

लन्दनः सुरक्षा को लेकर चिन्ताओं के कारण ईराक में मध्यरात्रि क्रिसमस याग रद्द


लन्दन, 24 दिसम्बर सन् 2011 (सी.एन.एस.) ईराक में, सुरक्षा की चिन्ताओं के चलते, अधिकांश गिरजाघरों में, मध्यरात्रि के क्रिसमस यागों को रद्द कर दिया गया है।

जर्मनी की लोकोपकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" से बातचीत में किरकूक नगर के खलदेई काथलिक महाधर्माध्यक्ष लूईस साको ने कहा कि इस वर्ष भी ईराक के ख्रीस्तीय सुरक्षा की चिन्ताओं की वजह से भय और आतंक के वातावरण में क्रिसमस मनायेंगे।

एशिया न्यूज़ को उन्होंने बताया कि क्रिसमस के दिन ख्रीस्तयाग समारोहों को दिन में रखा गया है।

31 अक्टूबर को, बगदाद में सिरियाई काथलिक महागिरजाघर पर आक्रमण के सन्दर्भ में उन्होंने कहा, "ईराक के विभिन्न क्षेत्रों में ख्रीस्तीयों पर अनवरत जारी हमलों के कारण बगदाद, मोसुल तथा किरकूक में, मध्यरात्रि के समय, ख्रीस्तयाग समारोहों को रद्द कर दिया गया है।

31 अक्टूबर के आक्रमण में 57 लोगों की मौत हो गई थी।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि ईराक के सुन्नी और शिया मुसलमानों के बीच हो रही सत्ता की लड़ाई देश में अस्थायित्व एवं असुरक्षा को बढ़ावा दे रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.