2011-12-22 12:15:56

बगदादः बम धमाकों में कम से कम 40 की मौत


बगदाद, 22 दिसम्बर सन् 2011 (एशिया न्यूज़): ईराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार सबेरे हुए एक साथ कई बम धमाकों में कम से कम 40 व्यक्तियों की मौत हो गई है तथा लगभग 130 घायल हो गये हैं।

ईराक के अन्तरिम मंत्रालय के अनुसार बगदाद शहर के तेरह अलग अलग स्थलों में एक साथ बम धमाके हुए। इनमें से दो विस्फोट हलावा में हुए जहाँ चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार कर्राडा ज़िले में हुए बम विस्फोट में कई मकान एवं स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गये।

अब तक आक्रमणकत्ताओं का पता नहीं चल पाया है। ग़ौरतलब है कि इस समय अमरीका तथा नेटो देशों के सभी सैनिक ईराक छोड़कर जा रहे हैं।

इस बीच, विगत वर्ष गठित ईराक की नई सरकार में भी दरारें पड़ना शुरु हो गई हैं तथा नागरिकों की सुरक्षा को लेकर नई चिन्ताएँ उत्पन्न हो गई हैं। सुन्नी पार्टी अल ईराकिया के सदस्य उपराष्ट्रपति तारिक अल हाशेमी पर आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया गया है। इस पार्टी ने संसद का भी बहिष्कार कर दिया है तथा शिया मुसलमान बहुल पार्टी के प्रधान मंत्री अल मालिकी पर पक्षपात का आरोप लगाया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.