2011-12-22 12:14:16

चैन्नईः तमिल नाड के ख्रीस्तीयों को पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा हेतु मिलेगी मदद


चैन्नई, 22 दिसम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): तमिल नाड की मुख्यमंत्री श्रीमती जयललिता ने घोषणा की है कि जैरूसालेम स्थित पवित्र भूमि की तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को सरकार आर्थिक सहायता देगी।

चैन्नई में मुख्य मंत्री की पार्टी द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

श्रीमती जयललिता ने कहा, "सभी ख्रीस्तीय समुदायों पर सरकार की यह योजना लागू होगी। इस वर्ष, इस योजना के तहत 500 ख्रीस्तीयों को सहायता प्रदान की जायेगी।"

समारोह में, मद्रास मैलापोर के महाधर्माध्यक्ष ए.एम. चिन्नाप्पा सहित तमिल नाड के अनेक काथलिक एवं प्रॉटेस्टेण्ट धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ख्रीस्तीय समुदाय द्वारा की गई अन्य मांगों को भी पूरा करने का तमिल नाड सरकार प्रयास करेगी।

इस अवसर पर दिये अपने प्रभाषण में मुख्यमंत्री ने सभी से प्रभु ख्रीस्त के प्रेम सन्देश को आत्मसात करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "प्रभु येसु ख्रीस्त करुणा से परिपूर्ण थे तथा अपने शत्रुओं को भी प्यार करते थे।"

उन्होंने कहा, "येसु ने उन लोगों के लिये भी क्षमा की याचना की जिन्होंने उन्हें क्रूस पर मार डाला था। ख्रीस्त का अनुसरण कर हम सबको बदले की भावना के बिना जीना चाहिये।"

चर्च पार्क कॉनवेन्ट के छात्रों द्वारा की गई क्रिसमस भजनों की प्रस्तुति की उन्होंने सराहना की तथा कहा कि इन भजनों ने उनमें अपने स्कूली जीवन की यादों को ताज़ा कर दिया था। श्रीमती जयललिता ने इसी काथलिक स्कूल में शिक्षा हासिल की थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.