2011-12-22 12:12:52

गोआः येसु दर्शन हेतु जिज्ञासु भक्तों एवं पर्यटकों की भीड़


गोआ, 22 दिसम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): उत्तरी गोवा स्थित एक गाँव में प्रभु येसु के दर्शन हेतु भक्तों एवं पर्यटकों की भीड़ जमा होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नारियल के एक पेड़ के तने पर लगे क्रूस पर येसु दर्शन दे रहे हैं।


स्थानीय होली क्रॉस समिति के एक सदस्य बेनेडिक्ट पिंटो ने बताया कि प्रभु की छवि मंगलवार को कानडोलिम में प्रार्थना करने गये एक स्थानीय निवासी द्वारा सर्वप्रथम देखी गई थी।

एक भक्त ने कहा कि ख्रीस्त की छवि के समक्ष प्रार्थना करते हुए उसने तीव्र प्रकाश का अनुभव किया जबकि एक अन्य भक्त ने कहा कि उसकी छाती में हल्का सा दर्द उठा। घटनास्थल पर पहुँचे कई आगन्तुकों ने स्वीकार किया है कि नारियल के पेड़ पर बने क्रूस पर येसु ख्रीस्त की छवि को देखा जा सकता है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यद्यपि उक्त क्रूस पर प्रभु ख्रीस्त की छवि नहीं थी तथापि कई वर्षों से स्थानीय लोग यहाँ प्रार्थना करने आते रहे हैं तथा नारियल आदि की भेंट चढ़ाते रहे हैं। यहाँ प्रार्थना करने के बाद कई लोगों के मनोरथ भी पूरे हुए हैं।

20 दिसम्बर से नारियल के पेड़ पर उभरी ख्रीस्त की छवि को लोग चमत्कार मान रहे हैं किन्तु कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल एक संयोग है।

गोआ महाधर्मप्रान्त आधिकारिक प्रवक्ता फादर फ्रांसिस कालदेरा ने इस घटना पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि महाधर्मप्रान्त इस विषय में तब तक कोई वकतव्य नहीं दे सकता जब तक लोग महाधर्मप्रान्त को सूचना न दें तथा जब तक इसपर गहन अध्ययन न कर लिया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.