2011-12-15 16:33:19

समाचारों को सनसनीखेज बनाने से परहेज करें


कोलकाता 15 दिसम्बर 2011(काथलिक न्यूज)असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि मीडिया जगत समाचारों को सनसनीखेज बनाने की अपेक्षा जनजातीय धर्म और पर्यटन को प्रमुखता दें। मीडिया एंटरटेनमेंट बीजिनेस कोनक्लेव एमईबीसी कोलकाता – ए न्यू डोअन रिसरजन्स ओफ द ईस्ट शीर्षक से कोलकाता में आय़ोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के समाचार और मनोरंजन विभाग जनजातीय धर्म, प्रार्थना, संस्कृति और पर्यटन का प्रसार करने के तरीकों की खोज करते हुए नागरिक आज्ञाकारिता और संवाद को रेखांकित करें। समाचारों को नकारात्मक और सनसनीखेज बनाने के तरीकों पर रोकथाम होनी चाहिए।
मीडिया और मनोरंजन बिरादरी के लगबग 300 सदस्यों को सम्बोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने उग्रवाद प्रभावित अपने राज्य में मीडिया जगत की सामाजिक जिम्मेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने मीडिया जगत का आह्वान किया कि युवाओं में धार्मिक मूल्यों का प्रसार करने के लिए स्कूलों और कालेजों की सहायता करें। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि आतंकवादियों के बम विस्फोट की त्रासदियों को क्यों टीवी चैनल अनेक घंटों तक दिखाते हैं तथा राज्य में होनेवाले चुनाव में मतदाताओं की 80 फीसदी भागीदारी क्यों समाचार नहीं बनता है ? उन्होंने कहा कि उग्रवाद के कारण होनेवाले अन्यायों को उजागर करने के लिए मीडिया अपना समर्पण दिखाये तथा इसके साथ ही उग्रवादियों की मानवीय त्रासदी के बारे में भी जानकारी दे। मीडिया इसके साथ ही सामाजिक जागरूकता के द्वारा समाज के सामने विद्यमान सच्ची समस्याओं को सामने लाये।
सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता सलेशियन पुरोहित फादर जोसेफ पुलिंथानाथ उपस्थित थे। इस एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन FICCI - FRAMES द्वारा किया गया था।









All the contents on this site are copyrighted ©.