वाटिकन के लिए नये राजदूतों का प्रत्यय पत्र संत पापा ने स्वीकारा
वाटिकन सिटी 15 दिसम्बर 2011 (सेदोक) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन स्थित कलेमेंतीन
सभागार में 15 दिसम्बर को वाटिकन हेतु नवनियुक्त त्रिनिदाद और टोबैगो, गिनिया बसाऊ, स्विटजरलैंड,
बुरूंडी, थाईलैंड, पाकिस्तान, मोजाम्बिक, किर्गिस्तान, अंदोरा, श्रीलंका और बुरकीना फासो
के नये राजदूतों का प्रत्यय पत्र स्वीकार किया। वाटिकन के लिए पाकिस्तान के राजदूत हैं
-मोहम्मद सलीम तथा श्रीलंका की राजदूत हैं - तामारा कुनानायकम ।