2011-12-14 12:05:14

बैरूथः सिरिया में हिंसा जारी, संयुक्त राष्ट्र के अनुसार अब तक 5000 मरे


बैरूथ, 14 दिसम्बर सन् 2011 (एशियान्यूज़): संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि सिरिया में प्रदर्शनकारियों पर सिरियाई सरकार की कार्रवाई में अब तक कम से कम 5000 व्यक्ति मारे गये हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघीय मानवाधिकार समिति की अध्यक्षा श्रीमती नवी पिल्ले ने कहा कि मार्च माह में आरम्भ सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर हुई सरकार की कार्रवाई में 300 बच्चों की जानें गई हैं। संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा समिति के समक्ष सिरिया पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि अनुमान है कि कम से कम 14,000 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 12,400 व्यक्ति पड़ोसी देशों की ओर पलायन कर चुके हैं।

उन्होंने स्मरण दिलाया कि अगस्त माह में जब उन्होंने सुरक्षा समिति के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी तब मरनेवालों की संख्या 2000 थी जो अब 5000 हो गई है। इनके साथ, उन एक हज़ार सिरियाई सैनिकों एवं पुलिस कर्मियों को भी जोड़ा जाना चाहिये जिन्होंने इस कारर्वाई में अपनी जान गँवाई।

श्रीमती पिल्ले ने बताया कि अनेक सिरियाई सैनिक सरकार विरोधी फ्री सिरियाई बलों के साथ संलग्न होना चाहते हैं जिससे देश में गृहयुद्ध की आशंका मज़बूत हो रही है।










All the contents on this site are copyrighted ©.