2011-12-13 11:53:57

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने मेक्सिको और क्यूबा यात्राओं की पुष्टि की


वाटिकन सिटी, 13 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सन् 2012 के पहले चरण में वे मेक्सिको और क्यूबा देशों की प्रेरितिक यात्राएँ करेंगे।

सोमवार को, सन्त पापा ने वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, ग्वादालूपे की रानी मरियम के पर्व दिवस पर, लातीनी अमरीका के लोगों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने लातीनी अमरीका के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने विश्वास में सुदृढ़ बने रहें।

उन्होंने प्रार्थना की कि प्रभु ईश्वर लातीनी अमरीका के लोगों को मार्गदर्शन दें ताकि वे "भलाई के विकास, प्रेम की विजय तथा न्याय के विस्तारीकरण पर आधारित समाज के निर्माण हेतु उचित निर्णय ले सकें।"

ख्रीस्तयाग के अवसर पर सन्त पापा ने यह भी घोषित किया कि आगामी वर्ष, पास्का महापर्व से पहले, वे मेक्सिको एवं क्यूबा की यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "ईश वचन की उदघोषणा करने तथा इस विश्वास को मज़बूत करने कि यह विश्वास आशा एवं उदारता का उपयुक्त समय है, मैं, पास्का से पूर्व मेक्सिको एवं क्यूबा देशों की प्रेरितिक यात्रआएँ करने का मनोरथ रखता हूँ।"

विभिन्न स्पानी भाषाई समाचार पत्रों ने प्रकाशित किया है कि सन्त पापा की उक्त यात्राएँ 23 से 29 मार्च तक सम्भव हो सकती हैं।

लातीनी अमरीका की संरक्षक ग्वादालूपे की रानी मरियम के पर्व के साथ, इस वर्ष लातीनी अमरीका के कई देश स्पेन से स्वतंत्रता की दूसरी शताब्दी का समारोह भी मना रहे हैं। इस सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा कि ग्वादालूपे की मरियम के पर्व तथा उक्त शताब्दी समारोह पर वे ईश्वर द्वारा लातीनी अमरीका को मिले वरदानों के लिये धन्यवाद ज्ञापित करना चाहते थे।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की दूसरी शताब्दी के समारोहों में केवल ऐतिहासिक, सामाजिक एवं राजनैतिक घटनाओं को ही याद न किया जाये बल्कि उस क्षेत्र के लोगों के ख्रीस्तीय विश्वास को भी याद किया जाये जिससे लातीनी अमरीका के समाज को विकास हेतु बहुमूल्य योगदान मिला है।










All the contents on this site are copyrighted ©.