2011-12-13 11:55:42

कोलकाताः अस्पताल अग्निकाण्ड मौतों के बाद ख्रीस्तीयों ने किया क्रिसमस समारोहों को रद्द



कोलकाता, 13 दिसम्बर सन् 2011 (कैथन्यूज़): कोलकाता के ए.एम.आर.आई. अस्पताल में शुक्रवार को भड़की आग तथा इसमें मारे गये लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कोलकाता महाधर्मप्रान्त ने क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में आयोजित समारोहों को रद्द कर दिया है। उक्त समारोहों का उदघाटन सोमवार, 12 दिसम्बर को होनेवाला था।

महाधर्मप्रान्त के प्रवक्ता एवं सम्पर्क अधिकारी फादर दोमनिक गोम्ज़ ने कहा, "हमने क्रिसमस समारोह सम्बन्धी सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस तरह के समारोही कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता महाधर्मप्रान्त में पहली बार किया जा रहा था।"

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के उदघाटन के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी को निमंत्रण दिया था। किन्तु अस्पताल के अग्निकाण्ड में मारे गये लोगों के आदर में इस समारोही कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त, कोलकाता महाधर्मप्रान्त ने 12 दिसम्बर को एक विशाल क्रिसमस वृक्ष को प्रज्वलित करने की भी योजना बनाई किन्तु उक्त दुर्घटना के बाद उसे भी रद्द कर दिया गया। इसके बदले सोमवार को शहर के एक उद्यान में अन्तरधार्मिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था जिसमें हज़ारों नागरिकों ने भाग लेकर मरनेवालों के प्रति भाव भीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की।

शुक्रवार को, कोलकाता के ए.एम.आर.आई. अस्पताल में लगी आग में अब तक 93 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.