2011-12-10 20:16:38

संत पापा क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे


हवाना, क्यूबा, 10 दिसंबर, 2011(सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें अगले साल सन् 2012 में क्यूबा की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। उक्त बात की जानकारी देते हुए क्यूबा के धर्माध्यक्षों ने कहा, " संत पापा हमारे देश की यात्रा ‘प्रेम के तीर्थयात्री’ रूप में करना चाहते हैं ताकि क्यूबावासियों का विश्वास मजबूत हो सके।"
वृहस्पतिवार 8 दिसंबर को एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्यूबा धर्माध्यक्षीय समिति क् सचिव धर्माध्यक्ष होसे फेलिक्स पेरेज़ ने कहा, संत पापा तिथि की घोषणा 12 दिसंबर को उस समय करेंगे जब वे लैटिन अमेरिकी देशों में सुसमाचार प्रचार की द्विसदी जुबिली के अवसर पर रोम में यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करेंगे।
धर्माध्यक्ष फेलिक्स ने कहा, " संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की यात्रा धन्य जोन पौल द्वितीय की सन् 1998 ईस्वी में की गयी प्रेरितिक यात्रा के लक्ष्यों को पूरा करने का ही एक भाग होगा।"
संत पापा की यात्रा का आयोजन उस समय किया गया है जब क्यूबा के समुद्री किनारे में अवस्थित माता मरिया की प्रतिमा ‘अवर लेडी ऑफ चैरिटी’ की खोज का चारसौवाँ वर्ष पूरा हो रहा है।
उन्होंने कहा, " यह प्रतिमा क्यूबा निवासियों के लिये ईश्वर की ओर से एक संदेश है कि वे अपना ह्रदय ईश्वर के लिये खोल दें जिसमें ईश्वरीय संदेश स्याही से नहीं पर ईश्वरीय आत्मा से लिखा है। यह एक ऐसा संदेश है जिसे पढ़ने और समझने में सभी सक्षम हैं।"
धर्माध्यक्ष ने कहा, "जहाँ ईश्वर है, वहीं है हमारा भविष्य, जहाँ ईश्वर है वहीं है आनन्द। हमारे लिये नये क्षितिज खुल रहे हैं, पर हमें इसे पहचानने की आवश्यकता है, ईश्वर हमारे लिये सदा तत्पर है विशेष करके जब हम उन्हें अपने जीवन में प्रवेश करने की अनुमति देते हैं। "








All the contents on this site are copyrighted ©.