2011-12-06 12:18:11

श्री लंकाः कलीसिया ने किया सरकारी क्रिसमस समारोहों का बहिष्कार


श्री लंका, 6 दिसम्बर सन् 2011 (ऊका न्यूज़): श्री लंका की कलीसिया ने, बच्चों की तस्करी के झूठे आरोपों के बाद एक धर्मबहन की गिरफ्तारी के विरोध में सरकार समर्थित क्रिसमस समारोहों का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

तीन दिसम्बर को एक प्रेस सम्मेलन में श्री लंका के काथलिक धर्माधिपति, कार्डिनल मैलकम रणजीत ने कहा कि कलीसिया धर्मबहन सि. मेरी एलिज़ा की गिरफ्तारी का विरोध करती है इसलिये वह इस वर्ष सरकार द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोहों का बहिष्कार करेगी।

भारत की सि. मेरी एलिज़ा को बच्चों की तस्करी के झूठे आरोप में विगत सप्ताह मोरातुआ स्थित अनाथ आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि एक अनाम टेलीफोन सन्देश के बाद पुलिस तथा नेशनल चाईल्ड प्रॉटेक्शन अधिकारी दल के कर्मियों ने अनाथ आश्रम पर छापा मारा तथा सि. एलिज़ा को गिरफ्तार कर लिया।

कार्डिनल रणजीत ने पत्रकारों से कहा कि काथलिक धर्मबहनें उक्त आश्रम में बलात्कार की शिकार महिलाओं तथा परित्यक्त बच्चों की सेवा कर रही है तथा पुलिस ने अनाम टेलिफोन सन्देश की जाँच किये बिना सि. एलिज़ा को गिरफ्तार कर लिया जिसका कलीसिया घोर विरोध करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.