2011-12-06 12:14:21

वाटिकन सिटीः वाटिकन बना आई.ओ.एम. का पूर्ण सदस्य


वाटिकन सिटी, 6 दिसम्बर सन् 2011(सेदोक): वाटिकन “आप्रवास सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय संगठन” का पूर्ण सदस्य बन गया है। संगठन की 60 वीं वर्षगाँठ मनाने के लिये सम्पूर्ण विश्व के सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि इस समय जिनिवा में एकत्र हैं। सोमवार को वाटिकन ने घोषणा की कि “आप्रवास सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय संगठन” ने परमधर्मपीठ को संगठन के पूर्ण सदस्य रूप में मान्यता दे दी है।

आप्रवास संगठन में वाटिकन की पूर्ण सदस्यता के बारे में सोमवार को वाटिकन रेडियो से बातचीत में, जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र संघीय संगठनों में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष सिलवानो थोमासी ने कहा, "इस समय जब विश्व में, विभिन्न कारणों से आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की अनवरत वृद्धि देखी जा रही है, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों में उपस्थित रहकर उनमें भागीदार बनना तथा परमधर्मपीठ की ओर से नैतिकता की आवाज़ को उठाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सदियों से काथलिकों ने, धर्म, जाति अथवा वर्ण का भेदभाव किये बिना, उदारतापूर्वक आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि आप्रवास एवं शरणार्थी स्थिति में मानव व्यक्ति एवं उसकी प्रतिष्ठा का ख़्याल रखा जाना नितान्त आवश्यक है क्योंकि एक देश से दूसरे देश तक स्थानान्तरण करने में आप्रवासियों एवं शरणार्थियों को कई ख़तरों का सामना करना पड़ता है तथा प्रायः वे भेदभाव का शिकार बनाये जाते हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि आप्रवास सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय संगठन में पर्यवेक्षक होने के बजाय पूर्ण सदस्य होने से वाटिकन, दृढ़ एवं शक्तिशाली आवाज़ में, मानव की वास्तविक ज़रूरतों को प्रकाशित कर पायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.