2011-12-06 12:15:12

वाटिकन सिटीः क्रिसमस के लिये इस वर्ष यूक्रेन ने भेजा क्रिसमस वृक्ष


वाटिकन सिटी, 6 दिसम्बर सन् 2011 (सेदोक): वाटिकन में, सोमवार को, क्रिसमस महोत्सव के लिये 25 मीटर ऊँचा देवदार का वृक्ष यूक्रेन से पहुँचा।

ग़ौरतलब है कि धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय की पहल पर सन् 1982 में वाटिकन के सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में क्रिसमस वृक्ष स्थापित करने की परम्परा आरम्भ की गई थी। तब से प्रति वर्ष यूरोप का कोई न कोई देश क्रिसमस के उपलक्ष्य में देवदार अथवा चीड़ के वृक्ष अर्पित करता रहा है।

इस वर्ष यूक्रेन से वाटिकन पहुँचा लगभग 82 फुट ऊँचा देवदार का वृक्ष कारपाथियन पर्वत से काटा गया था। सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में इसे स्थापित कर दिया गया है। लगभग ढाई हज़ार सुनहरे एवं चाँदी के गोलों से इसे सजाया जायेगा तथा 16 दिसम्बर को यूक्रेन तथा वाटिकन के वरिष्ठ सरकारी तथा ख्रीस्तीय अधिकारियों की उपस्थिति में इसकी बत्तियों को प्रज्वलित किया जायेगा। परमधर्मपीठ में यूक्रेन की राजदूत तितियाना इज़ेवेस्का ने इस विषय में पत्रकारों से कहा कि यूक्रेन वाटिकन को उक्त वृक्ष अर्पित करते हुए गर्व महसूस करता है क्योंकि यह, “जीवन, आशा, एकता एवं क्रिसमस के आनन्द का प्रतीक है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.