2011-12-03 13:23:48

पुनर्खीस्तीयकरण के लिये चाहिये अच्छे काथलिक परिवार


वाटिकन सिटी, 3 दिसंबर, 2011(सीएनए) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने इस बात पर बल दिया है कि "पूरी दुनिया के राष्ट्रों के पुनर्ख्रीस्तीयकरण के लिये अच्छे काथलिक परिवारों को होना अति आवश्यक है।"
संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने 1 दिसंबर वृहस्पतिवार को वाटिकन में परिवारों के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्ण कालिक सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, "नया सुसमाचार प्रचार मुख्य रूप से स्थानीय कलीसिया पर निर्भर करता है।"
उन्होंने कहा, "इस समय में जैसा कि पहले भी हुआ, ईश्वर का लोप, परिवारों के विरुद्ध विचारधारायें और यौन-नैतिकता का ह्रास एक-दूसरे से घनिष्ठता से जुड़े हुए हैं।
संत पापा ने कहा, जैसा ईश्वर का लोप और पारिवारिक संकट एक-दूसरे से जुड़े हैं वैसा ही जुड़ा है- परिवार जुड़ा नये समुसमाचार से। "
उन्होंने कहा, "विवाह के पवित्र संस्कार की नींव पर बना परिवार कलीसिया का ही एक रूप है जो एक ऐसा समुदाय है जो मुक्त होकर, मुक्ति के लिये कार्य करता, जिसे सुसमाचार प्राप्त है और सुसमाचार प्रचार के लिये कार्य करता है।"
उन्होंने कहा कि काथलिक परिवारों को चाहिये कि वे दुनिया का स्वागत करे और येसु के प्रेम एवं प्रकाश को लोगों को दिखाये।
संत पापा ने कहा, "ईश्वरीय प्रेम को स्वीकार किया जाना और उसे प्रसारित करना इस बात से दिखाई देगा कि विवाहित दम्पति एक-दूसरे के प्रति समर्पित हैं, प्रजनन के प्रति उदार और और अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति ज़िम्मेदार हैं। इसके साथ-ही-साथ ग़रीबों, स्थानीय कलीसिया और समाज का कल्याण चाहते हैं।"
संत पापा ने कहा, "जो काथलिक परिवार आपसी प्रेम में सफल होते हैं वे येसु के प्रेम और पवित्र तृत्व की एकता की सुन्दरता को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।"
विदित हो कि संत पापा ने अपने वक्तव्य में जिन बातों पर बल दिया उनका श्रोत था धन्य जोन पौल द्वितीय के परिवार संबंधी प्रेरितिक प्रबोधन "फामिलियारिस कोनसोरतो"। कलीसिया ने इस दस्तावेज़ के प्रकाशन का 30वाँ वर्षगाँठ नवम्बर महीने में मनाया।
अपने वक्तव्य की समाप्ति पर संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने परिवार के लिये बनी परमपीठीय समित की सराहना की विशेषकरके उनके उस प्रस्ताव का जिसके तहत् पल्लीवासी, संस्थायें और अन्य संगठनों के लिये " परिवार सप्ताह " आयोजित करने की सलाह है।
संत पापा ने समिति के सदस्यों को अगले वर्ष इटली के मिलान में होने वाले विश्व परिवार सेमिनार के सफल आयोजन की शुभकामनायें भी दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.