2011-12-01 16:54:36

सामान्य चुनौतियों का सामना करने के लिए काथलिकों और आर्थोडोक्स के मध्य एकता का आह्वान


वाटिकन सिटी 1 दिसम्बर 2011(सीएनएस) 30 नवम्बर को प्रेरित संत अंद्रेयस के पर्व दिवस पर वाटिकन से एक प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल पहुँचा है। कलीसियाओं के मध्य एकता का प्रसार करनेवाली परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच इसका नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का संदेश प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलिमियो प्रथम तक पहुँचाया।
संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि काथलिकों और आर्थोडोक्स का कर्तव्य है कि धार्मिक उदासीनता के कारण आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रौढ़ विश्वास का संयुक्त प्रदर्शन करें। कुस्तुतुनिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को भेजे गये एक पत्र में उन्होंने कहा कि काथलिकों और आर्थोडोक्स के सामने एक प्रकार की चुनौतियां हैं वे चाहे सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक या पर्यावरण क्षेत्र में हों। इन क्षेत्रों में येसु ख्रीस्त के संदेश को नवीकृत करने की जरूरत है जो आज धार्मिक उदासीनता के प्रभावों के कारण पीडित हैं तथा जो मानव को उसके गहनतम आयाम में निर्धन बनाता है।
संत पापा ने कहा कि जिन सिद्धान्तों को आर्थोडोक्स और काथलिकों दोनों मानते हैं इनके द्वारा समस्याओं को दूर करने सहित कलीसियाई एकता के पथ में आनेवाले अवरोधों को दूर किया जा सकता है। इस प्रकार के जरूरी काम को देखते हुए हमारा दायित्व है कि मानवजाति के सामने ऐसे लोगों की छवि प्रस्तुत करने जिन्होंने परिपक्व विश्वास पाया है तथा मानवीय तनावों के बावजूद मिलकर काम कर सकते हैं। सत्य के लिए की जानेवाली सामान्य खोज तथा साझा समझदारी के लिए आभारी हैं ताकि भविष्य में सुसमाचार प्रसार कलीसिया द्वारा दी जानेवाली संयुक्त साक्ष्य पर आधारित होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.