2011-12-01 16:53:45

नवीन सुसमाचार प्रसार परिवार से संयुक्त है


वाटिकन सिटी 1 दिसम्बर 2011 (वीआर वर्ल्ड) परिवार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्ण कालिक सभा के प्रतिभागियों ने 1 दिसम्बर को संत पापा का साक्षात्कार कर उनका संदेश सुना। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि नवीन सुसमाचार प्रसार अधिकतर घरेलू कलीसिया पर निर्भर करता है। हमारे युग में, जैसा कि अतीत में हुआ, ईश्वर का लोप होना, परिवार के प्रतिकूल वाली विचारधारों का प्रसार तथा यौन संबंधी नैतिकता का कम होते जाना ये सब एक दूसरे से मिले हैं। और जैसा कि ईश्वर का लोप होना तथा परिवारों का संकट एक दूसरे से जुड़े हैं इसलिए नवीन सुमसाचार प्रसार अविच्छेद्य रूप से ईसाई परिवारों से जुड़ा है।

संत पापा ने कहा कि ईसाई परिवार बच्चों की शिक्षा, किशोर किशोरियों तथा युवाओं को प्रेम का अर्थ समझने में, विवाह की तैयारी कर रहे जोड़ों को दाम्पत्य जीवन विश्वास की यात्रा है इसकी समझ पाने, विवाहित दम्पतियों का शिक्षण विशेष रूप से युवा दम्पतियों का प्रशिक्षण, लोकोपकारी कार्यों से जुडे अनुभवों को पाने, परिवारों की प्रेरिताई इत्यादि क्षेत्र हैं जहाँ पुरोहितों के सहयोग तथा धर्माध्यक्षों के मार्गनिर्देशन में उल्लेखनीय काम कर सकते हैं।

इटली के मिलान शहर में 30 मई से 3 जून 2012 तक आयोजित होनेवाले सातवें विश्व परिवार बैठक का स्मरण करते हुए संत पापा ने कहा कि यह उनके लिए महान आनन्द का समय होगा क्योंकि विश्व भर से परिवारों को एक साथ आने, समारोह मनाने तथा प्रार्थना करने के लिए अवसर मिलेगा। मिलान और लोम्बारदी क्षेत्र की कलीसिया को अबतक हुई तैयारी के लिए धन्यवाद देते हुए संत पापा ने क्सब परिवारों से अपील की है कि अगले साल सम्पन्न होनेवाले इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व भर से आनेवाले तीर्थयात्रियों के लिए वे अपने घर के दरवाजों को खोलें। संत पापा ने कहा कि उन्होंने इसके लिए कलीसियाई और सांस्कृतिक तैयारी उचित और पर्याप्त रूप से किये जाने की अपील की है ताकि यह सम्मेलन सफल हो और विश्व के सब मसीही समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.