2011-11-30 16:19:44

प्रेरित संत अंद्रेयस का महोत्सव


इस्तांबुल 30 नवम्बर 2011 ( सेदोक) कलीसिया 30 नवम्बर को प्रेरित संत अन्द्रेयस का पर्व मनाती है। प्रेरित संत पेत्रुस के भाई प्रेरित संत अन्द्रेयस कुस्तुंतुनिया चर्च के संस्थापक थे। संत पापा पौल ष्ष्टम ने वाटिकन बासिलिका में रखे गये प्रेरित संत अन्द्रेयस के तर्बरूक को सन 1964 में लौटाया था जो यूनान के पतरस शहर के आर्थोडोक्स मेटरोपोलिटन धर्माध्यक्ष को सौंपा गया। परम्परा के अनुसार माना जाता है कि यहीं प्रेरित अन्द्रेयस को क्रूस पर लटका दिया गया था।

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सन 2006 में तुर्की की यात्रा की थी। रोमी और आर्थोडोक्स कलीसियाओं के मध्य संबंध को मधुर बनाने तथा सहयोग का प्रसार करने के लिए प्रतिवर्ष 29 जून को प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के पर्व दिवस पर कुस्तुंतुनिया स्थित प्राधिधर्मपीठ का एक प्रतिनिधिमंडल रोम आता है और 30 नवम्बर को प्रेरित संत अंद्रेयस के पर्व दिवस पर रोम से काथलिक कलीसिया का प्रतिनिधिमंडल कुस्तंतुनिया जाता है।

प्रेरित संत अन्द्रेयस के पर्व दिवस पर कुस्तुंतुनिया में आयोजित समारोहो में शामिल होने के लिए कलीसियाओं के मध्य एकता के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल गया है। प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम को कुस्तुंतुनिया का महाधर्माध्यक्ष बनाये जाने तथा कलीसियाओं के मध्य एकता के प्रसार हेतु प्राधिधर्माध्यक्ष चुने जाने का इस वर्ष 20 वीं वर्षगाँठ समारोह भी मनाया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.