2011-11-29 15:52:06

काथलिक मुसलमान विशेषज्ञों द्वारा विश्वास और तर्कणा पर विचार विमर्श


जोरडन 29 नवम्बर 2011 (काथलिक कल्चर) संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा जर्मनी के रेगेन्सबुर्ग में 12 सितम्बर 2006 को " विश्वास, तर्कणा और विश्वविद्यालय " शीर्षक से दिये गये सम्बोधन के बाद मुसलमानों तथा काथलिक विद्वानों के मध्य संवाद को बढावा देने के लिए गठित काथलिक मुसलिम फोरम ने जोरडन में अपनी दूसरी बैठक सम्पन्न की।
दोनों पक्षों के विशेषज्ञों और धार्मिक नेताओं ने विश्वास और तर्कणा पर विचार विमर्श किया। अंतरधार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यां लुई तोरान ने कहा कि हमने महसूस किया है कि हमारी सामान्य विरासत है।








All the contents on this site are copyrighted ©.