2011-11-26 13:37:41

‘असंवेदनशीलता’ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


गोवा, 26 नवम्बर, 2011(कैथन्यूज) गोवा महाधर्मप्रांत के अधिकारियों ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ठीक संत फ्रांसिस जेवियर के महोत्सव के समय किये जाने को अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उक्त बात की जानकारी देते हुए महाधर्मप्रांत के प्रवक्ता फादर फ्रांसिस कालदेइरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, " फिल्म आयोजन के अधिकारियों को आम जनता का विरोध झेलना पड़ेगा यदि वे फिल्म महोत्सव की तिथि निर्धारण में चर्च के कार्यक्रमों का नज़रअंदाज़ करें।"

विदित हो कि प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को संत फ्रांसिस जेवियर का महोत्सव मनाया जाता है पर आई.एफ.एफ.आई. ने फिल्म महोत्सव 23 नवम्बर से ही आरंभ कर दिया गया है और 3 दिसंबर तक भी जारी रहेगा।

फादर फ्रांसिस ने मरगाँव में अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के दिन एकत्रित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, " वे आयोजनकर्ताओं की असंवेदनशीलता का विरोध करते हैं, अगले साल इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।"

उन्होंने कहा कि "चर्च द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार को दिये गये ज्ञापन के प्रति ‘कपटपूर्ण और अस्पष्ट’ प्रतिक्रिया से लोग हैरान हैं।"

‘सेव गोवा ऐक्शन कमिटि’ ‘सोकाग’ के संयोजक पीटर वियेगास ने कहा, " मरगाँव जो प्रदर्शन हुए वे मात्र एक संकेत हैं पर अगर सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो ‘सोगाक’ बड़े प्रदर्शन के लिये तत्पर है।"

केन्द्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने जनता की बात को उद्धाटन समारोह में प्रस्तुत करते हुए कहा कि "अन्तरराष्ट्रीय फिल्म समिति फिल्म महोत्सव की तिथि निर्धारित करते समय स्थानीय त्योहारों पर ध्यान देगी।"

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि "इस वर्ष फिल्म महोत्सव के कार्यक्रम की तिथि को बदलना संभव नहीं हो पाया पर हम सरकार अब यह निश्चित करेगी कि गोवा के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुँचे।

स्थानीय सूत्रों ने यह भी बताया कि राज्य गृह मंत्री रवि नायक संत जेवियर के पर्व के दिन खुद ही उपस्थित होकर सुरक्षा इंतजाम का पर्यवेक्षण करेंगे।























All the contents on this site are copyrighted ©.