2011-11-25 13:22:15

बीमारों, युवाओं व नवविवाहित दम्पतियों को परंपरागत आशीर्वाद


वाटिकन सिटी, 25 नवम्बर, 2011 (जेनित) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने युवाओं को इस बात के लिये आमंत्रित किया है कि वे जीवन में आने वाले पल को विश्वास की आँखों से देखें।

संत पापा काथलिक पूजन पद्धति के अनुसार वर्ष के अंतिम बुधवार को लोगों को संबोधित कर रहे थे।

विदित हो कि वर्ष के अन्त में संत पापा पारंपरिक रूप से युवाओं, बीमारों और नवविवाहित दंपतियों को अपनी विशेष आशिष प्रदान करते हैं।

संत पापा ने कहा. "युवा कलीसिया के साथ अपनी जीवनयात्रा का सामंजस्य करें जो पूजन पद्धति के अनुसार प्रवाहित होता है और अपने आपको तैयार करें क्योंकि आगमन का समय येसु मसीह हमारे मुक्तिदाता को ग्रहण करने के लिये आंतरिक तैयारी का समय है।"

संत पापा ने बीमार लोगों के लिये प्रार्थना करते हुए कहा, " प्रिय अस्वस्थ लोगों ईश्वर से विश्वास की कृपा की याचना कीजिये, अपने दुःखों को ईश्वर को चढ़ाइये।"

उन्होंने नवविवाहित दम्पतियों के लिये प्रार्थना करते हुए कहा, "आप सदा ईश्वरीय कृपा पर भरोसा कीजिये जो ख्रीस्तीय परिवारों का साथ देता और मार्गदर्शन करता है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.