2011-11-25 13:25:49

धर्माध्यक्ष ने सैनिक सरकार की कड़ी निन्दा की


कैरो, मिश्र, 25 नवम्बर, 2011 (सीएनए) गजा के धर्मध्याध्यक्ष अन्तोनियोस ए. मिना ने कहा है कि मिश्र की सेना को तहरिर चौक में शांतिपूर्ण एकत्र जनता को डराने का " कोई अधिकार " नहीं है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण जमा लोगों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बुजूर्ग काथलिक धर्माध्यक्ष मिना 22 नवम्बर को ‘एइड टू द चर्च इन नीड’ संगठन से बातें कर रहे थे बातें कर रहे थे। उन्होंने कहा, "अधिकारियों को चाहिये कि अपने कार्यों का औचित्य बतायें।"

धर्माध्यक्ष ने कहा, "सैनिक सरकार भी ठीक उसी तरह का विरोध झेल रही है जैसे कि पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने फरवरी माह में झेला था।"

विदित हो कि 18 नवम्बर से हज़ारों लोगों ने तहरिर चौक में सैनिक सरकार के विरुद्ध आवाज़ उठाना शुरु किया और सड़कों पर उतर आये। सप्ताह भर के अन्तराल में 26 लोगों ने अपनी जानें गंवायी है और हज़ारों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा, " सरकार की हिंसक प्रतिक्रिया अनावश्यक थी।"

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार सेना ने अश्रुगैस और रबर गोलियाँ चलायीं और प्रदर्शनकर्ताओं ने भी पत्थरवाही की और बम फेंके।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कह दिया कि वे सैनिक सरकार का अन्त चाहते हैं। 22 नवम्बर को सरकार ने प्रधानमंत्री एस्साम शरफ उसके केन्द्रीय मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और इससे एक नये सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है जो अगले साल 2012 के जुलाई माह में संभव हो पायेगी।

मिश्रवासी इतने लम्बे समय तक इन्तज़ार नहीं करने के बदले सैनिक सरकार का अंत और एक नया राष्ट्रपति चाहते हैं।

धर्माध्यक्ष मिना ने कहा, "आम जनता का सैनिक सरकार से विश्वास उठता जा रहा है। मुसलमान और ईसाइयों ने एक साथ मिल कर तहरिर चौक में एक साथ मिल कर आवाज़ बुलंद की थी और एक साथ ही नये भविष्य की कामना करते हैं।"




















All the contents on this site are copyrighted ©.