2011-11-24 16:03:54

नवीन सुसमाचार प्रसार केवल यूरोप के लिए नहीं है


रोम 24 नवम्बर 2011 (जेनित) नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे फिसिकेल्ला ने " यूरोप और नवीन सुसमाचार प्रसार " शीर्षक से रोम में मंगलवार को सम्पन्न सेमिनार के समापन पर कहा कि नवीन सुसमाचार प्रसार के लिए वैश्विक परिदृश्य है। यह यूरोप में विश्वास की लौ को फिर से प्रज्वलित करने से अधिक है।

महाधर्माध्यक्ष फिसिकेल्ला ने कहा कि नवीन सुसमाचार प्रसार जरूरी है क्योंकि ईश्वर की उपेक्षा करने से उत्पन्न मानवशास्त्रीय, नैतिक और सामाजिक संकटों का जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि विश्वास का उत्साह जो तर्कणा को स्वीकार करता है यह सम्पूर्ण विश्व की मुक्ति तथा सत्य के पुर्नजन्म की चाभी है।

इस सेमिनार का आयोजन यूरोपीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों की समिति तथा नवीन सुसमाचार प्रसार संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सौजन्य से यूरोपीय धर्माध्यक्षों के संयुक्त प्रयासों की 40 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में रोम में आयोजित किया गया था।







All the contents on this site are copyrighted ©.