2011-11-23 16:12:55

चिकित्सीय प्रेरिताई संबंधी 26 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के दो महाधर्माध्यक्ष


वाटिकन सिटी 23 नवम्बर (सीबीसीआई) परमधर्मपीठीय चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी समिति द्वारा चिकित्सा प्रेरिताई पर रोम में 24 से 26 नवम्बर तक आयोजित होनेवाले 26 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत से दो महाधर्माध्यक्ष शामिल होंगे। ये हैं- दिल्ली के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट कोंचेसाव जो भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) की स्वास्थ्य प्रेरिताई विभाग के अध्यक्ष हैं तथा बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास जो चिकित्सा प्रेरिताई संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य हैं। महाधर्माध्यक्ष मोरास सीबीसीआई की चिकित्सा प्रेरिताई के भूतपूर्व अध्यक्ष, मंगलोर में फादर मुल्लर अस्पताल के निदेशक तथा बंगलोर स्थित संत जोन अस्पताल के निदेशक हैं। वे चिकित्सा प्रेरिताई पर आयोजित सम्मेलन में दसवीं बार शामिल होंगे।
26 वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का लक्ष्य मानव जीवन से संबंधित मुद्दों और सवालों पर सांस्कृतिक मोडल अर्पित करना तथा वैज्ञानिक और शैक्षणिक संस्थानों के कुछ प्रमुख अनुभवों एवं लोगों द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करना है। यह उम्मीद की जा रही है कि मानव प्राणी, परिवार तथा दाम्पत्य जीवन के बारे में मसीही दर्शन का तथा जीवन और प्यार रूपी उपहार के लिए लोगों की जिम्मेदारियों का प्रसार करना है।
सम्मेलन के दौरान इटली में बोस मठ के मठवासी एन्सो बियांकी, बेल्जियम में स्वास्थ्य और उपभोक्ता नीतियों के यूरोपीय कमिश्वर जोन दाली, रोम स्थित कामिलियानुम इंटस्टीच्यूट फोर द थियोलोजी ओफ पास्टोरल केयर के प्रोफेसर युजेनियो सापोरी एम आई और दिव्य आराधना संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल अंतोनियो कानिजारेस रिवेरा द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिये जायेंगे।







All the contents on this site are copyrighted ©.