2011-11-22 16:01:47

पाकिस्तान प्रतिबंधित शब्दों की सूची में जीसस क्राइस्ट


पाकिस्तान 22 नवम्बर 2011 (सीअबल्यूएन) पाकिस्तान में टेलेकम्यूनिकेशन आथोरिटी ने टेक्सट संदेशों में भेजे जानेवाले 160 अश्लील शब्दों की प्रतिबंधित सूची में " जीसस क्राइस्ट " को भी शामिल किया है जिसका पाकिस्तान के धर्माध्यक्षगण विरोध कर रहे हैं।

पाकिस्तानी धर्माध्यक्षों की सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी समिति के सचिव फादर जोस शकीर नदीम ने कहा कि पाकिस्तान में काथलिक चर्च सरकार पर यथासंभव दबाव डालेगी ताकि प्रतिबंधित शब्दों की सूची से जीसस क्राइस्ट को हटा दे। उन्होंने कहा कि युवाओं के मन को स्वच्छ रखने की इच्छा को हम समझ सकते हैं लेकिन अश्लील या अपशब्दों वाली सूची में जीसस क्राइस्ट को क्यों शामिल किया गया है ? इस शब्द में अश्लील क्या है।

उन्होंने कहा कि जीसस क्राइस्ट के नाम पर पाबंदी लगाना सुसमाचार प्रसार करने के हमारे अधिकारों का हनन तथा ईसाईयों की भावनाओं को नुकसान पहुँचाना है। यदि पाबंदी की पुष्टि कर दी जाती है तो यह देश में काला दिवस होगा. यह ईसाईयों के खिलाफ भेदभाव का एक और कृत्य तथा पाकिस्तान की संविधान का खुला हनन होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.