2011-11-16 16:48:31

धन्य जोन पौल द्वितीय का तबर्रूक पेरू में


लीमा पेरू 16 नवम्बर 2011 (सीएनए) लातिनी अमरीकी राष्ट्र पेरू के दक्षिणी प्रांत में स्थित ताकना माकेगुआ धर्मप्रांत के काथलिकों ने धन्य जोन पौल द्वितीय की रेलिक या तबर्रूक जिसमें उनके रक्त हैं, का सहर्ष स्वागत किया है। स्थानीय समुदाय द्वारा इस तर्बरूक की वंदना करने के लिए ताकना के कैथिड्रल में 12 नवम्बर को वेदी पर विशेष स्थान बनाकर रखा गया। पोप के रक्त को धारण किये पात्र के साथ ही वेदी पर संत पापा जोन पौल द्वितीय की तस्वीर, उनका परमाध्यक्षीय चिह्न और वाटिकन का संकेतचिह्न भी रखा गया है।
संत पापा जोन पौल द्वितीय का आदर्श वाक्य " तोतुस तुस " अर्थात सर्वस्व तेरा भी अंकित किया गया है। इस वाक्य को संत पापा जोन पौल द्वितीय ने सन 1978 में अपने परमाध्यक्षीय काल के आरम्भ में कुँवारी माता मरिया के प्रति अपने प्रेम के चिह्न रूप में चुना था।








All the contents on this site are copyrighted ©.