2011-11-16 16:49:31

काथलिक धर्मबहन वाल्सा जोन की हत्या


पाकुड़ झारखंड 16 नवम्बर 2011 (काथलिक न्यूज, उकान) भारत के झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले में 53 वर्षीय काथलिक धर्मबहन वाल्सा जोन की हत्या कर दी गयी जो आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अभियानों का नेतृत्व कर रही थीं।
सिस्टर्स ओफ चारटी ओफ जीसस एंड मेरी धर्मसमाज की धर्मबहन सिस्टर वाल्सा जोन की पाकुड़ जिले के पुचवारा गाँव में उनके आवास के समीप ही हत्या कर दी गयी। दुमका के धर्माध्यक्ष जुलियुस मरांडी ने कहा कि घटना के समय की स्थिति स्पष्ट नहीं है।
सिस्टर्स ओफ चारटी ओफ जीसस एंड मेरी धर्मसमाज की सुपीरियर सिस्टर लीलि मेरी ने कहा कि सिस्टर जोन संथाल जनजाति समुदाय के लोगों के साथ काम कर रही थीं और अकेले रहती थीं। खनन कारपोरेशन्स द्वारा क्षेत्र के जनजातियों के शोषण किये जाने का वे विरोध कर रही थीं।
स्वर्गीय धर्मबहन वाल्सा जोन केरल के एर्नाकुलम की थीं। पाकुड़ जिले के अंतर्गत अवैध रूप से हासिल किये गये आदिवासी भूमि में कोयला खनन के खिलाफ विरोध करने पर उन्हें सन 2007 में गिरफ्तार किया गया था। प्रांतीय सुपीरियर ने कहा कि उक्त मामले का निपटारा हो गया था।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रवक्ता फादर बाबू जोसेफ ने कहा कि स्थानीय कलीसिया द्वारा इस दुखद घटना पर राज्य सरकार के द्वारा गहन जाँच करने की माँग की जायेगी। सिस्टर वालसा जोन की अंत्येष्टि 17 नवम्बर को सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.