2011-11-15 16:07:18

भारत के प्रेरितिक राजदूत द्वारा कार्डिनल ज्यां लुई तोरान के सम्मान में रात्रि भोज


नई दिल्ली भारत 15 नवम्बर 2011 (सीबीसीआई) भारत में वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष साल्वातोरे पेनाकियो ने अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यां लुई तोरान और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों की भारत में एक सप्ताह के कार्यक्रमों की समाप्ति पर उनके सम्मान में रविवार 13 नवम्बर को रात्रि भोज का आयोजन किया। इस में कलीसियाई अधिकारियों सहित अनेक सरकारी प्रतिनिधि और कूटनीतिज्ञ भी शामिल हुए।
कार्डिनल तोरान ने एक सप्ताह के भारत दौरे के समय अनेक नेताओं और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों तथा काथलिकों के साथ हुई मुलाकातों पर खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने असीसी की शिक्षा के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सिस्टर डाक्टर तेरेसा जोसेफए एफएमए द्वारा लिखित पुस्तक John Paul II A Pilgrim on the Roads of the World नामक पुस्तक का भी लोकार्पण किया।
कार्डिनल तोरान ने रविवार के दिन में ही नई दिल्ली स्थित सेक्रेड हार्ट कैथीड्रल में समारोही ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की थी।









All the contents on this site are copyrighted ©.