2011-11-11 12:47:20

मदर जेनरल मरिया गोरेत्ती को रचना पुरस्कार


बंगलौर, 111111 (कैथन्यूज़) प्रेरितों की रानी धर्मसमाज की मदर जेनेरल मरिया गोरेत्ती को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिये रचना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

सिस्टर मरिया गोरेत्ती ने कर्नाटक के वामन्जूर में धर्मज्योति समाज सेवा केन्द्र में के संयोजिका रूप में ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के लिये 900 मकानों का निर्माण कराया है।

उन्होंने कर्नाटक के कई स्थानों में बच्चों के लिये आवास, स्कूल और कॉलेज के निर्माण के साथ नर्सिंग और शिक्षिका प्रशिक्षण केद्रों का निर्माण ऐसे लोगों के लिये कराया जो शारीरिक रूप से अक्षम है।

रचना पुरस्कार- 2011 ‘रचना कैथोलिक चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ द्वारा स्थापित एक पुरस्कार है जो उन लोगों को पुरस्कृत करती है जो समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

मदर जेनरल सिस्टर मरिया गोरेत्ती को रचना पुरस्कार 2011 26 नवम्बर को बंगलोर में 26 नवम्बर को प्रदान किया जायेगा।

मदर मरिया गोरेत्ती के साथ पौलो तौरो, मद्यांतयर बेथंगडी को कृषि के क्षेत्र में अपनी सेवा रिचर्ड रोड्रिग्वेज़ को उत्तम उद्यमी, सीटीजे गोन्जालेवस को ‘प्रोफेशनल ऑफ द इयर’ और लौरेंस डीसूजा को ‘एनआरआई उद्यमी ऑफ द इयर पुरस्कार’ प्रदान किया जायेगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.