2011-11-09 17:28:36

पाकिस्तान में हिन्दुओं का हत्यारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


पाकिस्तान 9 नवम्बर 2011 (उकान) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित चक शहर में एक क्लिनीक में सोमवार को हुए एक हमले में एक डाक्टर, दो व्यवसायी मारे गये और एक व्यक्ति घायल हो गया। हत्या की घटना ईद उल अदहा इस्लामिक पर्व के दिन घटी। मौत की धमकी को देखते हुए समुदाय ने शुरू में पुलिस को कुछ कहने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में उनका आक्रोश व्यक्त हुआ और उक्त घटना के विरोध में हिन्दु समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
सुकूर के प्रेस क्लब के सामने हमले के शिकार हुए लोगों के शवों को सामने रखकर विरोध प्रदर्शन करनेवालों ने आतंकवाद पर रोक लगाने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के नारे लगाये। सिंधु नदी के तट पर स्थित एक मंदिर के पास मृतकों की अंत्येष्टि विधि सम्पन्न करने से पूर्व हिन्दु नेताओं और सैकड़ों लोगों ने रास्तों को लगभग आधे घंटे के लिए जाम कर दिया। घटना का विरोध करनेवाले नन्द लाल पाजवानी ने कहा कि वे निराश हैं, शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए प्रयास किये जाने के बाद भी परिस्थिति पहले से कहीं अधिक खतरनाक होती जा रही है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति असिफ अली जरदारी ने हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमलावरों को कानून का सामना करना पड़ेगा। यह सरकार की नैतिक और वैधानिक जिम्मेदारी है कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की रक्षा करे।
पाकिस्तान में रहनेवाले हिन्दुओं की आबादी का लगभग 94 फीसदी सिंध प्रांत में रहते हैं। हाल के वर्षो में धार्मिक समुदायों के मध्य संघर्षों के कारण उनकी संख्या में तेजी से गिरावट आयी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.