2011-11-07 13:00:39

वाटिकन प्रवक्ता ने 7 अरबवें शिशु का स्वागत किया


वाटिकन सिटी, 7 नवम्बर, 2011(सीएनए) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबारदी ने 7 अरबवें बच्चे का दुनिया में आगमन का स्वागत किया है।
वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम " ऑक्तावा दियेस " में बोलते हुए 5 नवम्बर को फादर लोमबारदी ने कहा, "प्रिय 7 अरबवें शिशु, हम प्रार्थना करते हैं तुम यह समझो कि तुम्हारा मानव जीवन पूर्ण अर्थ इस दुनिया में नहीं पर आने वाले दुनिया में प्राप्त करेगा।ऐसा इसलिये क्योंकि तुम्हारा जन्म इसीलिये हुआ है। तुम्हारे सृष्टिकर्त्ता और पिता ने इसी लिये तुम्हारी सृष्टि की।"
फादर लोम्बारदी ने उक्त प्रतिक्रिया उस समय व्यक्त किये जब संयुक्त राष्ट्र संघ ने यह जानकारी दी कि 31 अक्तूबर को 7 अरब हो जायेगा। संयुक्त राष्ट्र संघ की इस रिपोर्ट " स्टेट ऑफ वर्ल्ड पोपुलेशन 2011" (विश्व जनसंख्या की स्थिति 2011) का आंकलन किया गया है कि इस शताब्दी के अन्त तक दुनिया की जनसंख्या 10 अरब हो जायेगी।
फादर लोमबारदी ने कहा, " प्रिय शिशु मुझे मालूम नहीं कि तुम्हारा जन्म किसी एकान्त द्वीप में या किसी शर्णार्थी तम्बु के अन्दर हुआ है। मुझे मालूम नहीं कि तुम स्वस्थ हो या बीमार या विकलांग। मुझे यह भी मालूम नहीं कि तुम्हारे जन्म के बाद तुम्हारे माता-पिता तुम्हें गले लगा पाये या सिर्फ़ तुम्हारी माँ ने ही तुम्हारा आलिंगन किया।"
उन्होंने कहा, " मैं नहीं जानता कि लोग क्या कहेंगे कि तुम्हारे समकालीन तुम्हारे जैसे बहुत हैं या बहुत कम है। पर मुझे इसकी चिन्ता नहीं है।"
जेस्विट फादर ने कहा, " जिस शिशु का जन्म हुआ है उसे समझना जटिल है और सबके लिये मित्रवत नहीं है। " हमने तुम्हारे आने की पूरी तैयारी नही की है। "
अभी अभी जी-20 का शिखर सम्मेलन फ्रांस के कान्नेस में, सम्पन्न राष्ट्रों की सभा सम्पन्न हुआ है। धनी और शक्तिशाली राष्ट्रों के नेताओं ने भविष्य के बारे में कई सवाल उठाये हैं।
फादर लोम्बारदी ने नये शिशु का स्वागत करते हुए कहा कि " जो भी हो तुम हमारे लिये विशेष और अनोखे हो, एक वरदान हो, एक चमत्कार हो क्योंकि तुम्हारी आत्मा सदा के लिये जीवित रहेगी और इसलिये तुम्हारा हम हार्दिक स्वागत करते हैं।
" हमारी आशा है कि जब तुम मुस्कुराओगे तो कोई तेरे साथ मुस्कुरायेगा, जब तुम रोओगे तो तुम्हें थपथपायेगा। मेरा विश्वास है कि तुम जब स्कूल जाओगो तो भूखे नहीं जाओगे। हमारी आशा है कि कोई तुम्हारे सवालों का जवाब देगा और तुम्हें प्रोत्साहन देगा कि तुम इस दुनिया में अपनी एक उचित जगह बना सको।"


















All the contents on this site are copyrighted ©.