2011-11-04 20:13:15

चार काथलिक संस्थायें पुरस्कृत


ढाका, 4 नवम्बर, 2011 (कैथन्यूज़) बांगला देश में चार काथलिक संस्थाओं को बांगलादेश सरकार ने उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिये 2 नवम्बर को पुरस्कृत किया।

देश के शिक्षा मंत्री नुरुल इस्लाम नाहीन ने चारों संस्थाओं को राजधानी ढाका में आयोजित एक भव्य समारोह में पुरस्कृत किया और कहा, " सरकार की योजना ‘विज़न 2021-डिजीटल बाँगला देश अभियान’ को सफल बनाने में शिक्षकों की भूमिका अहम रही है।"

उन्होंने कहा कि शिक्षक पड़ोसी स्कूलों को प्रोत्साहन दें ताकि वे भी इस दिशा में अपना योगदान दे सकें।

शिक्षामंत्री ने जिन काथलिक संस्थाओं को पुरस्कृत किये वे है - नोतरे दम कॉलेज, संत जोसेफ हाइयर सेकेन्डरी स्कूल, होली क्रॉस कॉलेज और होली क्रॉस गर्ल्स हाई स्कूल जिन्हें क्रमशः 5वाँ, 6वाँ, 8वाँ और 13वाँ स्थान प्राप्त हुआ।

विदित हो कि बाँगला देश की सरकार ने वर्ष 2011 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये 20 शिक्षण संस्थाओं का चुनाव किया था।

ग़ौरतलब है, ये चारों सस्थायें होली क्रॉस धर्मसमाज द्वारा संचालित हैं। शिक्षामंत्री ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि एक-दो शिक्षण संस्थाओं के अच्छे कार्यों से देश की प्रगति नहीं हो सकती।

‘विज़न 2011’ एक सरकारी अभियान है जिसके तहत् सरकार चाहती है कि बंगलादेश पूर्णतः डिजीटल तकनीकि से जुड़ जाये।

शिक्षा बोर्ड के चेरयमैन फाहिमा खातुन ने बताया कि जिन चार संस्थायों को पुरस्कृत किया गया है उन्हें शिक्षा के मापदण्ड - स्कूल में अध्ययन वातावरण, अनुशासन, उपस्थिति और शैक्षणिक योग्यता में उत्तम पाया।

उन्होंने कहा, "काथलिक कलीसिया द्वारा दिये गये अच्छे उदाहरण से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी ताकि सब एक साथ मिलकर प्रगति के रास्ते में आगे बढ़ सकें।"

नोतरे दम कॉलेज प्रिंसिपल फादर बेंजामिन कोस्ता ने कहा, "रस्कार उनके लिये एक प्रोत्साहन है और कई लोग इस उदाहरण से प्रेरणा प्राप्त करेंगे और देश में शिक्षा के स्तर को मिलजुल कर उँचा उठायेंगे।"






















All the contents on this site are copyrighted ©.