2011-11-03 15:49:02

कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कारितास इंडिया का अभियान


कोच्चि केरल 3 नवम्बर 2011 सीबीसीआई भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई की सामाजिक ईकाई कारितास इंडिया अपने स्वर्ण जयंती जुबिली वर्ष के कार्यक्रमों के तहत कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अनेक अभियान आरम्भ करेग।

कारितास इंडिया के कार्यकारी संयोजक फादर वर्गीस मट्टामाना ने कहा कि देश के विभिन्न भागों में नर नारी अनुपात गहन चिंता का विषय बन गया है। हाल की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार स्त्री पुरूष लैंगिक अनुपात में गिरावट आई है। राष्ट्रीय स्तर पर हर एक हजार पुरूषों में महिलाओं की संख्या का अनुपात 914 हो गया है जो भविष्य में और अधिक गंभीर स्थिति हो जायेगी।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि जो लोग बच्चियों को बोझ या भार समझते हैं उनके मध्य बालिका के महत्व का प्रसार करें। कारितास इंडिया, एसडीएफसी सिस्टर डाक्टर्स फोरम ओफ इंडिया तथा भारत में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.