2011-11-01 12:41:06

वाटिकन सिटीः विश्व जनसंख्या हुई सात अरब, "कारितास इन वेरितास" के प्रकाश में जीवन पर चिन्तन


वाटिकन सिटी, 01 नवम्बर सन् 2011(सेदोक): संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार विश्व की जनसंख्या 31 अक्टूबर को सन् 2011 को सात अरब तक पहुँच गई। इस उपलक्ष्य में वाटिकन रेडियो ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर जीवन के सम्मान पर चिन्तन का आग्रह किया है। इसमें सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विश्व पत्र "कारितास इन वेरितास" पर मनन की अपील की गई है ताकि विकास के नाम पर, गर्भपात, भ्रूण हत्या तथा सुख मृत्यु जैसे विनाशात्मक तत्वों से जीवन को नष्ट न किया जाये। इस बात की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया है कि विश्व के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ भोजन के अभाव, कुपोषण एवं साधारण चिकित्सा न मिल पाने के कारण पाँच वर्ष की आयु से पहले ही बच्चों की मृत्यु हो जाया करती है।

रिपोर्ट में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के उक्त विश्व पत्र का हवाला देकर कहा गया कि जीवन का स्वागत मनुष्यों में नैतिक ऊर्जा का संवर्धन करता है तथा परस्पर सहायता की क्षमता को बढ़ाता है। जीवन के प्रति उदार रहकर धनवान लोग निर्धन लोगों की ज़रूरतों को समझेंगे तथा स्वार्थी ढंग से आर्थिक संसाधनों के दुरुपयोग से दूर रहेंगे।

इस बीच समाचारों में बताया गया है कि भारत में जन्मी किसान की बेटी नरगिस को सात अरबवाँ बच्चा घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के माल गांव में नरगिस के जन्म के बाद बच्चों के अधिकारों के हित में काम करने वाले संगठन प्लान इंटरनेशनल ने बताया कि नरगिस को प्रतीकात्मक रूप से चुना गया है क्योंकि इस बात का पता लगाना संभव नहीं है कि वास्तव में सात अरबवाँ बच्चा कहां जन्मा है। संगठन के अनुसार ने भारत में कन्या भ्रूण-हत्या और असंतुलित लिंग अनुपात जैसी समस्याओं पर चेतना जागृत करने के लिये एक गरीब किसान की बेटी, नरगिस को सात अरबवाँ बच्चा घोषित किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.