2011-10-25 12:23:20

मैंगलोरः काथलिक स्कूलों पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला


मैंगलोर, 25 अक्टूबर सन् 2011 (कैथन्यूज़): मैंगलोर में, रविवार को, असामाजिक तत्वों ने दो काथलिक स्कूलों पर हमला किया जिसकी सर्वत्र निन्दा की जा रही है।

अज्ञात आक्रमणकर्त्ताओं ने बेथनी धर्मबहनों द्वारा संचालित सन्त तेरेसा स्कूल तथा मैंगलोर धर्मप्रान्त द्वारा संचालित पादोवा कॉलेज पर पत्थर, ईटें एवं सोडा की बोतले फेंकी।

मैंगलोर में बेथनी शिक्षा समाज की अध्यक्षा सि. रोज़ सेलीन ने बताया कि रविवार प्रातः एक मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने स्कूल कम्पाऊन्ड में प्रवेश किया तथा वहाँ स्थित संरक्षक सन्त की मूर्ति तोड़ डाली तथा स्कूल की कुछ खिड़कियाँ तोड़ दीं। सुरक्षा कर्मियों के चिल्लाने के बाद वे फरार हो गये।

धर्मबहन सेलीन ने कहा कि पुलिस ने उन्हें शांति बनाये रखने की सलाह दी है और आश्वासन दिया है कि वे हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार करेंगे।

धर्मबहनों द्वारा संचालित स्कूल की स्थापना सन् 1997 ई. में की गई थी जिसमें विभिन्न धर्मों के 1,300 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

आक्रमण के दिन ही लगभग दो सौ माता पिताओं ने स्कूल की भेंट की तथा मैनेजमेन्ट के प्रति सहानुभूति एवं समर्थन का प्रदर्शन किया। इसी दिन स्थानीय अभिभावक एवं शिक्षक संगठन ने एक पत्रकार सम्मेलन भी आयोजित किया।

संगठन के नन्द किशोर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निन्दा की क्योंकि स्कूल, जाति और धर्म का भेद किये बिना, सबकी सेवा करता है।

रविवार को ही मैंगलोर धर्मप्रान्त के पादोवा कॉलेज पर आक्रमण हुआ। कॉलेज के प्राचार्य फादर माईकिल सान्तुमेयर ने आशंका व्यक्त की है कि सन्त तेरेसा स्कूल पर आक्रमण करनेवालों ने ही कॉलेज पर भी आक्रमण किया। आक्रमण में कॉलेज के आराधनालय की रंगीन खिड़कियाँ टूट गई हैं।

इससे पूर्व इन दोनों काथलिक स्कूलों पर सन् 2007, 2008 एवं 2009 में हिन्दू चरमपंथियों ने हमले किये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.