2011-10-22 14:21:50

लीबिया का नवनिर्माण बिना हिंसा के हो


वाटिकन सिटी, 22 अक्तूबर, 2011(एशियान्यूज़) वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने कहा, " कर्नल मुआमार गद्दाफी की मृत्यु एक लम्बे दुःखद अध्याय और उसके दमनकारी शासन तथा उसे अपदस्थ करने के लिये खूनी संघर्ष का अन्त है।"

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक फादर लोमबारदी ने उक्त बातें उस समय कहीं जब ‘नैशनल कौंसिल ट्रांजिशनल’ सरकार के लड़ाकुओं से लड़ते हुए गद्दाफी और उसके बेटे मौतासिन की मौत की ख़बर पर टिप्पणी की।

फादर लोमबारदी ने कहाकि गद्दाफी के विरुद्ध छेड़े गये युद्ध का अन्त हमें इस बात पर विचार करने के लिये बाध्य करता है कि " कोई भी सत्ता जब मानव सम्मान एवं मानव मर्यादा पर आधारित न हो तो इसके पतन या उत्थान दोनों से ही मानवीय पीड़ा बढ़ती है।"

वाटिकन प्रवक्ता ने आशा व्यक्त की है कि गृहयुद्ध की समाप्ति पर बदले की भावना से लीबिया के नागरिकों को और अधिक हिंसा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने देश के नेताओं और अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से यह अपील की है कि वे हिंसा से बचकर देश के नवनिर्माण के करें।

फादर लोम्बारदी ने कहा है कि लीबिया का छोटा काथलिक समुदाय अपनी निःस्वार्थ सेवा विशेषकर के स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में देना जारी रखेगा।











All the contents on this site are copyrighted ©.