2011-10-20 12:22:27

वाटिकन सिटीः वैश्विक वित्तीय सुधार पर जल्दी ही वाटिकन एक दस्तावेज़ की प्रकाशना करेगा


वाटिकन सिटी, 20 अक्टूबर सन् 2011 (सी.एन.एस.): वाटिकन ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली और एक सार्वजनिक नियामक प्राधिकरण की संभावित भूमिका के सुधार पर एक दस्तावेज़ तैयार किया है। दस्तावेज़ वाटिकन स्थित न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा तैयार किया गया है जिसकी प्रकाशना आगामी सप्जाह की जायेगी।

सूत्रों के अनुसार इस दस्तावेज़ का विषय हैः "आम जनता के अधिकारों की पृष्ठभूमि में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली के सुधार।"

हाल के महीनों में, वाटिकन की न्याय एंव शांति समिति वैश्विक वित्तीय संकट के नैतिक आयाम पर विचार विमर्श हेतु विशेषज्ञों को आमंत्रित करती रही है। मई माह में समिति के तत्वाधान में सम्पन्न एक सम्मेलन में प्रतिभागियों ने कहा था कि विश्व के काथलिक धर्मानुयायी वैश्विक वित्तीय संकट एवं पर्यावरण पर वाटिकन से मार्गदर्शन का आशा कर रहे हैं।

ग़ौरतलब है कि सन् 2009 में प्रकाशित सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के विश्व पत्र "कारितास इन वेरितास" में भी वैश्विक आर्थिक संकट के सन्दर्भ में कहा गया है कि विश्वव्यापी अर्थव्यवस्था के सुधार हेतु विश्व की राजनीति में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने होंगे तथा निर्धन देशों को वित्तीय निर्णयों में साझेदारी प्रदान करनी होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.