2011-10-19 11:58:42

केरलः सी.सी.डब्ल्यू.आय. राष्ट्रीय सम्मेलन केरल में होगा


केरल, 19 अक्टूबर सन् 2011 (कैथन्यूज़): सी.सी.डब्ल्यू.आय. अर्थात् भारतीय काथलिक महिला समिति का सम्मेलन 11 से 13 नवम्बर तक केरल में सम्पन्न होगा।

सी.सी.डब्ल्यू.आय. की अध्यक्षा चिन्नामा जेकब ने कैथन्यूज़ समाचार एजेन्सी को बताया कि इस तीन दिवसीय, त्रैवार्षिक सम्मेलन का विषय हैः "ऊपर उठती भारतीय महिला" जो एरनाकुलम के आशीर्भवन में सम्पन्न होगा।

सम्मेलन के उद्देश्यों के बारे में उन्होंने बताया कि "जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उभरती महिला से सम्बन्धित प्रश्नों पर चेतना जागृत करना तथा समाज में परिवर्तन के प्रवर्तक बनने के लिये महिलाओं को प्रोत्साहन देना इस सम्मेलन का उद्देश्य है।

उन्होंने बताया कि उत्तरांचल की राज्यपाल श्रीमती मार्ग्रेट आल्वा सम्मेलन की खास मेहमान होंगी जो सी.सी.डब्ल्यू.आय. की सहसंस्थापिका भी रही हैं। सम्मेलन का उदघाटन भी मारग्रेट आल्वा ही करेंगी।

सम्मानित अतिथि रूप में वेरापोली के महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस कल्लाराक्कल भी सम्मेलन में उपस्थित होंगे।

सम्मेलन का विदाई भाषण केरल राज्य के वित्त मंत्री के.एम. मनी द्वारा दिया जायेगा।

सी.सी.डब्ल्यू.आय. की स्थापना सन् 1964 ई. में हुई थी। इसका लक्ष्य महिलाओं की मदद करना है, विशेष रूप से, निर्धन एवं हाशिये पर रहने वाली महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से मिलाना है।










All the contents on this site are copyrighted ©.