2011-10-18 12:13:23

वाटिकन सिटीः सिरो मलाबारी प्रधान महाधर्माध्यक्ष ने सन्त पापा से की मुलाकात


वाटिकन सिटी, 18 अक्टूबर सन् 2011 (सेदोक): सिरो मलाबार कलीसिया के प्रधान महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज आलेनचेरी ने अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ सोमवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात की।

सन्त पापा ने पूर्वी रीति की कलीसियाओं की दूसरी सबसे बड़ी कलीसिया के सदस्यों की इस भेंट को अर्थपूर्ण निरूपित किया। इस बात के प्रति ध्यान आकर्षित कराते हुए कि साम्प्रदायिक हिंसा के कारण ख्रीस्तीय धर्मानुयायिययों का जीवन कष्टकर हो गया है सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा कि इसके बावजूद, "मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि शांति एवं मैत्री की स्थापना हेतु आप सभी धर्मों के लोगों के साथ मिलकर काम करें।"

उन्होंने कहा कि कलीसिया के जीवन में, पौरोहित्य जीवन एवं समर्पित जीवन हेतु नवीन बुलाहटों के प्रोत्साहन देनेवाले संकेत देखें जा रहे हैं जो, "आपको अपने प्रेरितिक कार्यों को अनजाम देने में मदद प्रदान करेंगे।"

स्व. कार्डिनल वारकी वित्याथिल का स्मरण कर सन्त पापा ने सिरो मलाबार कलीसिया के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन दिया कि वे स्वर्गीय कार्डिनल द्वारा युवाओं और महिलाओं के मध्य आरम्भ भले कर्मों को जारी रखें। इस सन्दर्भ में उन्होंने सिरो मलाबार कलीसिया की सन्त आल्फोन्सा तथा धन्य कूरियाकोज़ चवारा द्वारा कलीसिया को अर्पित अनुपम सेवाओं का भी ज़िक्र किया।

वर्तमान जगत द्वारा परिवारों के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने के लिये सन्त पापा ने धर्म शिक्षा के अध्ययन एवं ईश वचन के पाठ का परामर्श दिया ताकि समाज में ख्रीस्तीय एवं मानवीय मूल्यों की स्थापना की जा सके तथा न्याय एवं शांति को साकार किया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.